#haryananews #punjabnews
जीरा के गांव रटोल रोही के नाके पर मंगलवार को फिर से पुलिस और किसान संगठनों के बीच तनाव का माहौल बन गया। दोनों तरफ से लाठी चलने से कई पुलिस मुलाजिम और किसान घायल हुए हैं। किसानों ने लाठियों से पुलिस मुलाजिमों को नाके से खदेड़ा।