नशे से होने वाली नुकसान की जानकारी देकर लोगों को इससे बचाने के लिए गुरुवार को कोरबा में रन फॉर निजात का आयोजन किया गया। नशे से निजाज का संदेश देने के लिए लोगों ने दौड़ लगाई। घंटाघर से रन फॉर निजात की शुरूवात हुई जो सुभाष चौक होते हुए घंटाघर पहुंचकर खत्म हुई।