PM Narendra Modi high level Meeting on Covid 19: चीन में कोरोना से हाहाकार (China Covid 19 Update) के बीच भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ताजा हालात पर गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी की तरफ से कुछ ज़रूरी निर्देशों के साथ अहम सुझाव दिए गए हैं। पीएम मोदी कड़ी चेतावनी ( China Omicron BF.7) देते हुए हालात पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी। PM मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग (genomic sequencing) और टेस्टिंग बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। साथ ही राज्यों को को भी (corona guidelines) तैयार रहने और मास्क पहनने (Corona masks) समेत तमाम कोविड प्रोटोकॉल (corona protocol) के पालन करने की सलाह दी है।
#PMNarendraModi
#Coronavirus
#Omicronvariant
PM Narendra Modi high level Meeting on Covid 19, China Covid 19 Update, Coronavirus Update India, Corona Alert India, PM Modi on Coronavirus, PM Modi Corona Meeting, China Omicron BF.7 Variant, China Corona New Variant, China Omicron BF.7, Coronavirus BF.7 variant in India, Mansukh Mandaviya, Coronavirus Delhi, Parliament Winter Session 2022, Rahul Gandhi, कोरोनावायरस , oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़