#Sonipat #DaughterInLaw #LastRites
हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार माता-पिता के निधन पर अब तक बेटे-बेटियों को ही कंधा देते सुना था लेकिन सोनीपत के बौद्ध विहार में 105 वर्षीय फूलपति को उनकी बहुओं ने कंधा दिया है। फूलपति के पांच बेटे, तीन बेटियां, नौ पोते व नौ पोतियां हैं। फूलपति पांच साल से चारपाई पर थीं। पुत्रवधुएं ही फूलपति की सेवा कर रही थीं।बहुओं की सेवा से प्रसन्न फूलपति की अंतिम इच्छा थी कि जब बहुएं हर पल साथ रहीं और पूरी सेवा की तो मेरी अंतिम रस्में भी बहुएं ही करेंगी।