#JawanSomvir #HisarSindoalVillage #MartyredSikkim
हिसार के सिंदोल गांव का सोमवीर सिक्किम हादसे में शहीद हो गया। सोमवीर की मौत पर पूरे गांव में रात को चूल्हा नहीं जला। गांव को उसके शहीद होने की सूचना शाम को मिली थी। हालांकि परिवार के सदस्यों को सोमवीर के शहीद होने की सूचना उसके यूनिट साथियों द्वारा सोशल मीडिया स्टेट्टस अपडेट करने से लगी।आर्मी की ओर से भी जवानों को सूचना देने के लिए भेजा गया।