बरसों से नेपाल (Nepal) की जेल में सजा काट रहा सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज अब जेल से बाहर आने वाला है। सालों तक दुनिया के कई देशों के लिए वांटेड रहे शोभराज (Charles Sobhraj) ने 70 और 80 के दशक में दहशत फैला दी थी। जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे कैद कर उसके गुनाहों की सजा दी गई। 'बिकनी किलर' (Bikini Killer) के नाम से भी जाने जाना वाला शोभराज 19 साल से जेल में सजा काट रहा है। अब नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा करने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद नेपाल की सरकार उसे फ्रांस के हवाले करने वाली है
#charlessobhraj #serialkiler #Biknikiller #nepal #india #French #charlessobhrajage #foreigners #Dugs #hwnews