हमारे शरीर की सबसे बड़ी नाड़ी होती है साइटिका नाड़ी।
यह नाड़ी हमारे शरीर में रीड की हड्डी से चलकर नीचे टखने तक जाती है। कभी-कभी झटका लगने के कारण यह l4, l5 और s1 के बीच में दब जाती है जिससे बहुत ज्यादा पेन होता है। दर्द होता है और मरीज बिल्कुल बिलबिला उठता है। इसका ऑपरेशन से भी इलाज बहुत जल्दी नहीं हो सकता दवाई खाने से तो बिल्कुल भी नहीं होता। इस नाड़ी का इलाज मैं मंत्र शक्ति के द्वारा किया करता हूं। और ताबीज बना कर दिया करता हूं। जिस किसी भाई को अगर चाहिए तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है
सम्पर्क करें :-------- 7014249274