पन्ना में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी का अनुशासन और सुशासन तार-तार हो गया। दरअसल यहां कुर्सी पर बैठने को लेकर दो महिला नेताओं में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गईं और दोनो नेता मंच पर ही आपस में भिड़ गईं। इस दौरान एक नेता ने दूसरे नेता को बाल पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि मंच पर मौजूद कार्यकर्ता बीच-बचाव करते दिखे। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।