#Mahendergarh #Santlal #UniqueNews
महेन्द्रगढ़ के गांव डेरोली अहीर में एक ऐसा शख्स है जिसके आगे मौसम भी नतमस्तक है। डेरोली गांव का रहना वाला संतलाल किसी अजूबे से कम नहीं है। दिसंबर का महीना, जहां हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है, वहां एक बुजुर्ग ऐसे हैं जो बर्फ की सिल्ली पर सोते हैं। बर्फ खाते हैं और गर्मी में अलाव सेकते हैं।ये बहुत अजीबोगरीब शख्स है, जिसके बारे में जानकर यकीं नहीं कर पाएंगे।डॉक्टर्स भी हैरान हैं, वे समझ ही नहीं पा रहे कि ऐसा हो कैसे सकता है।