आखिर पौधे कैसे अपनी खुद की रक्षा करते हैं | Amazing Ways Plants Defends Themselves

Animals World 2022-12-27

Views 1

हमारी इस दुनिया में लाखों तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. इनमें से हर पौधे का अपना रंग, रूप और खासियत होती है. यहाँ तक कि हम अपनी आवश्यकता के अनुसार इन पौधों की कटाई और छटाई कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या ये पौधे अपनी रक्षा कर सकते हैं? दरअसल इसका जवाब है हाँ. क्योंकि इन पौधों के पास भी ऐसे हथियार होते हैं जिनकी मदद से ये अपने पास आने वाली मुसीबत को मात देते हैं. इस दुनिया में कई पौधों की किस्म ऐसी है, जिनके पास कांटों से लेकर जहर तक ऐसे कई हथियार होते हैं. आज के इस वीडियो में हम आपको यही दिखाने वाले हैं कि पौधे कैसे अपनी रक्षा करते हैं.

The Amazing Ways Plants Defends Themselves | How Plants Defends Themselves | Amazing Ways Plants Defends

Share This Video


Download

  
Report form