दमोह में बीएलसी की किस्त के लिए परेशान हो रहे युवक को साथ लेकर विधायक रामबाई नगर पालिका पहुंची थी। उन्होंने बीएलसी शाखा में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी को जमकर फटकारा, खरी—खोटी सुनाई। चुपचाप सुनने वाले अधिकारी को भी नहीं बख्शा।
#DabangM Rambai #MPNews