क्या Pathaan फिल्म को Hindutva का शिकार होना पड़ रहा है? | CBFC | Shah Rukh Khan | Bollywood | Pathan

HW News Network 2022-12-29

Views 65

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी. CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया. कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं. कमिटी ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है.
CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया।

प्रसून जोशी ने कहा, 'सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं.

#ShahRukhKhan #Pathaan #CBFC #Hindutva #Bollywood #Pathan #PrasoonJoshi #DeepikaPadukone #Censored #CensorBoard #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS