छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का मेरा वैसा मन नहीं है, जैसे पहले रहता था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2008, 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया था इस बार मेरा मन उस तरह का नहीं है। अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे टीएस सिंह देव ने कहा में आगे क्या फैसला लेता हूं। यह आने वाला समय बताएगा।