दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर की जीत के बाद अब मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी एकतरफा जीत की उम्मीद लगाए बैठी है...और आम आदमी पार्टी के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए बीजेपी ने अपनी पिच भी तैयार कर दी है...लेकिन इस चुनाव में भी कूड़े के पहाड़ का मुद्दा फिर से उठता नजर आ जा रहा है.. तो क्या कूड़े का पहाड़़ निकाल पाएगा आम आदमी पार्टी की जीत की राह ?
#delhimayorelection #delhi #aamaadmiparty #manishsisodia