भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं.
India's star wicketkeeper Rishabh Pant was hospitalised after surviving a major car accident while he was returning from Delhi to Uttarakhand.
#RishabhPant #Indiancricketer