Rishabh Pant Accident: शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हुए Rishabh Pant का हाल जानने के लिए लगातार कई टीमे Dehradun के मैक्स अस्पताल में जा रही हैं ऐसे में उनसे मिलने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर भी पहुंचे...दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पंत के परिवार से बात की थी और हर तरह की मदद की बात कही थी। पीएम मोदी भी पंत के परिवार से बात कर चुके हैं। तो वहीं ऋषभ पंत से मिलने के लिए DDCA की टीम पहुंची और ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है
#rishabhpantaccident #rishabhpant #dehradun #ddca #amarujalanews