उत्तराखंड में रुड़की के पास हु इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में कुछ सुधार होता दिख रहा है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। शनिवार को उनके माथे की सर्जरी की गई। माथे में कट का निशान आने के बाद यह सर्जरी हुई है। दर्द और सूजन कम नहीं होने के कारण घुटने और टखने का एमआरआई दूसरे दिन भी नहीं हो सका। ऋषभ को अभी भी आईसीयू में ही रखा गया है। 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। शुक्रवार को कराए गए उनके ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि वह लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। शनिवार को ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी किए जाने की पुष्टि उन्होंने की। मंत्री ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत और उनकी मां सरोज पंथ से फोन पर बात की। उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा।
#rishabhpantaccident #rishabhpant #dehradun