#korbanews #chhattisgarhnews #crimenews
छत्तीसगढ़ के कोरबा में क्रिसमस से एक दिन पहले नीलकुसुम पन्ना (20) की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। शाहबाज की गिरफ्तारी पुलिस ने राजनांदगांव से की है। वह बस में बैठकर भागने की फिराक में रायपुर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में साथ देने और साक्ष्य छिपाने वाले शाहबाज के ममेरे भाई तबरेज को भी पकड़ा है।