"देश के लिए ज़रूरी क्या है और नेता क्या कर रहे है. देश के असली मुद्दे को क्यों भटकाया जा रहा है और कैसे भटकाया जा रहा है और कौनसा खतरा हमारे और आपको सर मंडरा रहा है ये मैं आपको इस खबर में बताऊंगा
पहले आपको बताते है की कैसे भटकाया जा रहा है. असली मुद्दे से भटकाने का सबसे आसान तरीका है की लोगो को डराए रखना. आज देख के बहुसंख्यकः आबादी यानी की हिन्दुओं को ये कहकर डराया जा रहा है की हिन्दू खतरे में है. कुछ दिनों पहले बीजेपी की संसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था की हिन्दुओं को अपने घर में हथियार तैयार रखना चाहिए.
लोगो को भटकाने का दूसरा तरीका है जो नहीं है उसकी राजनीती करना. जिसमे आता है लव जिहाद जैसा मुद्दा. खुद मोदी सरकार ने संसद में बताया है की लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है फिर भी ऐसे मुद्दों को बीजेपी शासित राज्य के मंत्री उठा रहे है. लोगो को धर्म के नाम ार उलझाया जा रहा है.
#PragyaThakur #NarrottamMishra #NarendraModi #HinduMuslim #Unemployment #BJP #LoveJihad #BoycottPathan #CMIE #HWNews