India News: China को India की दो टूक समेत 10 बड़ी खबरें | Viral Video | Arunachal Pradesh

Amar Ujala 2023-01-03

Views 103




#tawangsector #rajnathsingh #arunachalpradsh

Tawang Sector में China और India के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद Raksha Mantri Rajnath Singh पहली बार Arunachal Pradesh के Siang जिले के दौरे पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने सीमा सड़क संगठन यानी BRO द्वारा बनायी गयी परियोजनाओं का उदघाटन किया। बुनियादी ढाँचे को मजबूत बनाने वाली ऐसी 28 परियोजनायें हैं जो इस इलाके के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होंगी। बीआरओ ने जिस तेज गति से इन परियोजनाओं को पूरा किया उसके लिये Defence Minister Rajnath Singh ने सराहना भी की। लगभग 724.3 करोड़ रूपये की लागत से इन परियोजनाओं को तैयार किया गया है। ये परियोजनायें North-East के समग्र विकास के लिये तो महत्वपूर्ण साबित होंगी ही साथ ही भारत और चीन के बीच उतार-चढ़ाव भरे रिश्तों को देखते हुये भी ये परियोजनायें रणनीतिक रूप से अहमियत रखती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS