बुधवार सुबह सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया। यहां सांसदों विधायकों के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष लोअर और सेशन कोर्टों में उनकी पेशी हुई। गैंगस्टर मामले में सेशन कोर्ट ने उनके खिलाफ बी वारंट तामील कर दिया गया...
#kanpurnews #irfansolanki #mpmlacourtkanpur