देश भर में कांग्रेस का बोलबाला होने के बाद अब पार्टी बिहार में फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करने उतर रही है...और इस सियासी पिच पर बिहार के गठबंधन दलों को अपनी हैसियत का अंदाजा लग जाएगा...बिहार में इन दिनों सर्द मौसम में भी सियासत की गर्माहट कम नही हुई...5 जनवरी का दिन बिहार की राजनीति के लिए आखिर इतना खास क्यों हैं...वो इसलिए क्योंकि बिहार के तमाम नेता मिशन 2024 की तैयारी में हैं....5 जनवरी ये वो खास दिन है जिस दिन बिहार में एक साथ तीन-तीन यात्राएं एकसाथ अपनी ताबड़तोड़ यात्राएं कर रही हैं...
#bharatjodoyatra #biharnews #biharpolitics #amarujalanews #mallikarjunkharge