Union Budget 2023: Tax payers के लिए खुशखबरी, नई टैक्स दरों में इतनी मिलेगी छूट | Income Tax

Amar Ujala 2023-01-05

Views 1

बजट 2023 को पेश होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है...पूरे साल की राजस्व व अन्य आय और खर्चो का अनुमान लगाकर हर साल बजट तैयार किया जाता है...हर साल की तरह इस साल भी बजट को 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी...आज हम आपको बताएंगे कि नई टैक्स दरें पुरानी दरों से कितनी बदल चुकी हैंं और इससे आम जनता की जेब पर क्या असर पड़ने वाला है...आम नागरिकों को इस बजट में टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद है..इसके साथ ही नए टैक्स दरें लागू कर दिए गए।
#unionbudget2023 #budget #amarujalanews

Share This Video


Download

  
Report form