कहा जाता है कि घर में रखा सोना बुरे वक्त में काम आता है. खासतौर पर भारत में सोने का बहुत महत्व होता है. लेकिन अब सोना खरीदना आसान नहीं रहा गया है क्योंकि सोना है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस महीने में अब तक सोने का भाव 758 रुपये चढ़ चुका है. MCX पर सोने का भाव 56,650 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. गोल्ड का ऑल टाइम हाई 57,800 रुपए के करीब है. लेकिन सोना इतना महंगा क्यों हो रहा है? जानते हैं इस वीडियो में
#goldpricepredictions #gold #goldprice2023