हिंदू धर्म में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल पौष पूर्णिमा 6 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. पौष पूर्णिमा के दिन दान, स्नान का काफी महत्व होता है. पूर्णिमा तिथि चंद्रमा की प्रिय होती है. इस दिन चंद्रमा अपने पूरे आकार में होता है. ऐसे में पौष पूर्णिमा के दिन हरिद्वार और प्रयागराज में स्नान का काफी महत्व होता है. पौष पूर्णिमा पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए ।
In Hinduism, Paush Purnima is celebrated on the full moon date of Shukla Paksha. This year Paush Purnima will be celebrated on 6 January 2023. Donation and bath are very important on the day of Paush Purnima. Full moon date is favorite of Moon. On this day the moon is in its full size. In such a situation, there is great importance of bathing in Haridwar and Prayagraj on the day of Paush Purnima. On Paush Purnima, we are going to tell you what should be done on this day.
#PaushPurnima2023 #PaushPurnimaKyaKhayeKyaNahi