हमारे देश में अहिंसा में सबसे ज्यादा विश्वास रखने वाला कोई अगर किसी समुदाय को कहा जाता है तो वह है जैन समुदाय. लेकिन यह जैन समुदाय पिछले कुछ दिनों से आक्रोशित था. और यह आक्रोश झारखंड सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ था. इसी आक्रोश और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी ने मोदी सरकार को अपने फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर किया. क्या है पूरा मामला? क्यों आक्रोशित थे जैन समुदाय के लोग और अब सरकार ने उनके गुस्से को शांत करने के लिए कौन सा कदम उठाया है जानेंगे इस वीडियो
#JainCommunity #UTurn #ModiGovernment #सम्मेद_शिखरजी #SammedShikharji #JainSamaj #Jharkhand #HWNews