बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई तीन दिनों से लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग की टीम उनके तीन आवासों, दफ्तर और फैक्टरी पर डेरा डाले रही। अधिकारी सभी स्थानों से दस्तावेज हासिल करने में जुटे है। हरोडा में स्थित मीट फैक्टरी पर देहरादून से एक और टीम को जांच के लिए भेजा गया है। सर्वे की यह कार्रवाई अभी एक दिन और जारी रह सकती है।