छत्तीसगढ़ में आज छेरछेरा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने छेरछेरा की शुभकामनाएं देते हुए सड़क पर उतरकर और छेरछेरा मांगी। उधर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम तो नाचते हुए अन्नदान मांगने पहुंचे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा कि दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है।