आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश एवं जन सहयोग से ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण।
एक कदम इंसानियत की ओर
आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से आज रजेगांव के समीप घिसरी नदी के तट के किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ी में जरूरतमंद चयनित 5 परिवार_
(कुल 13 सदस्यों) *जो कि झाड़ू बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं और वर्तमान स्थिति में काफी ठंड पड़ रही है और अभी इनका कामकाज अच्छा नहीं चल रहा है।
ऐसे जरूरतमंद परिवारों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल,गर्म कपड़े, साड़ियां, राशन आदि जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया।
आयुष्मति भारती ढोके,ज्योति नागदेवे, सरिता भोरजार, आशालता वैद्य, सविता रंगारी (महाराष्ट्र से) एवं सभी सदस्यों योद्धाओ एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु आप हेल्पलाइन नंबर 9644444159 पर संपर्क करें सकते हैं।