सर्द रात में सड़क पर निकले एसडीएम नगर में लगे अलाव का किया निरीक्षण

local news 2023-01-06

Views 2

कोंच(जालौन)

लगातार बढ़ रही गलन भरी सर्दी के कारण आम जनजीवन बेहाल होने लगा है । और शासन प्रशासन भी आम जनता को सर्दी से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ।इस सर्दी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने समस्त नगर पालिका नगर पंचायतों में जगह-जगह रात्रि के समय अलाव जलाने के निर्देश दिए थे ।इसी की हकीकत पर नजर रखने के लिए। आज कोंच उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह देर रात सड़क पर निकले। और उन्होंने नगर में लगे अलाव का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम को़च मंडी पहुंचे ।जहां पर अलाव सेंक रहे मजदूरों से उन्होंने बात की। उन्होंने पूछा कि अलाव नियमित जलाया जाता है। कि नहीं यदि कोई समस्या हो तो उनको अवगत कराया जाए। इसके बाद उन्होंने नगर में विभिन्न प्वाइंटों पर जलाए गए अलाव का भी निरीक्षण किया। और पालिका कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा। कि नियमित रूप से यहां पर लकड़ी की व्यवस्था की जाए। और यह भी ध्यान रखा जाए । कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ दिखाई दे ।तो उसको शेल्टर होम में भेजा जाए। नहीं तो ऐसे लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपको बता दे लगातार बैरोमीटर पर गिर रहे पारे के कारण ।मौसम विभाग भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है ।ऐसी ठंड से बचाने के लिए शासन लगातार प्रयासरत है। और अलाव एवं कंबल वितरण के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने के काम में लगा हुआ है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS