#HaryanaNews #SandeepSingh #CmManhoharLal
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग का पोर्टफोलियो आवंटित किया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेल एवं युवा मामले विभाग छोड़ दिया है। मंत्री ने अभी तक कागजों में ये विभाग नहीं छोड़ा था। आज राज्यपाल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए हैं। पीड़िता का आरोप था कि जब तक संदीप सिंह खेल विभाग के मंत्री हैं, तब तक जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती।