- मटर, मिर्च, टमाटर व लौकी की फसल में नुकसान
लालसोट. क्षेत्र में जारी कड़ाके की सर्दी के बीच शुक्रवार रात्रि को ठंड का प्रकोप बेहद अधिक रहा। सर्दी के चलते गांवों में जगह जगह बर्फ की परतें जम गई और खेतों में खड़ी सब्जियों की बाड़ी व सरसों की फसल पर भी बर्फ की परत जमा हो गई। इ