Governor Vs State Governments: तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, दिल्ली और पश्चिम बंगाल, इन सभी राज्यों में गैर-बीजेपी सरकार है और एक बात कॉमन है. वो बात है राज्य सरकार का राज्यपाल के साथ विवाद. बीते कुछ समय से पांचों राज्यों में राज्यपाल बनाव राज्य सरकार देखने को मिल रहा है. सभी राज्यों में सरकारों और राज्यपालों के बीच बयानबाजी चलती रहती है और एक दूसरे के कामकाज में रोड़े अटकाए जाने का आरोप लगाया जाता है. हाल ही में गैर-भाजपा शासित तीन दक्षिणी राज्यों में राज्यपालों और सत्तारूढ़ सरकार के बीच टकराव काफी बढ़ गया.
तमिलनाडु ने आरएन रवि को वापस बुलाने की मांग की, केरल ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की जगह शिक्षाविदों को नियुक्त करने के लिए अध्यादेश मार्ग प्रस्तावित किया और तमिलिसाई सुंदरराजन ने संदेह जताया कि तेलंगाना में उनका फोन टैप किया जा रहा है. चलिए अब आपको सभी राज्यों में चल रहे विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं और फिर ये भी बताते हैं कि राज्यपाल के पास क्या-क्या अधिकार होते हैं.
#GovernorVsStateGovernments #RNRavi #MKStalin #TamilNadu #Maharashtra #BhagatSinghKoshyari #UddhavThackeray #Delhi #VKSaxena #ArvindKejriwal #NarendraModi #JagdeepDhankar #MamataBanerjee #Kerala #ArifMohammadKhan #PinarayiVijayan #CPIM #BJP #AAP #DMK #HWNews