#lakhimpurkhiri #upnews #railwaytrack
लखीमपुर खीरी जिले में सर्दी का सितम बरकरार है। शीतलहर और गलन से इंसान ही नहीं जीव-जंतु भी बेहाल हैं। मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद गुनगुनी धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। बांकेगंज में स्टेशन रोड पर दोपहर को नाग-नागिन का जोड़ा भी धूप सेंकने के लिए झाड़ियों से निकल कर सड़क पर आ गया। फन फैलाए नाग-नागिन को देखकर लोग डर गए। जो जहां था, वहीं ठहर गया। करीब आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा। नाग-नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने सांपों को भगाने का प्रयास किया। इस पर एक सांप ने फन फैला दिए, जिससे लोग डर गए। लोगों में चर्चा रही कि जिस सांप ने फन फैलाया वह नागिन है। काफी देर बाद नाग-नागिन दोबारा अपने प्राकृतिक आवास में चल गए।