कांग्रेस ने देश में बेरोजगारी और भुखमरी का आंकड़ा बढ़ने जैसी अन्य कई स्थितियों पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार को बताना चाहिए की देश छोड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार क्यों बढ़ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि देश में अमृत काल चल रहा है लेकिन आश्चर्य यह है कि इस काल में देश छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या प्रति दिन 604 हो गई है जो 2014 में 354 प्रति दिन थी। हर दिन विदेश में बसने वाले इन लोगों में 7000 लोग ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय 8 करोड़ से ज्यादा है।
#Congress #GouravVallabh #PMModi #BJP #RahulGandhi #HWNews