#Nuh #FakeCurrency #FakeNote
नूंह में नकली नोट बनाने और उन्हें बाजार में चलाने वाले गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है। आरोपी कब्जे से 13 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा मामला दर्ज कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है। CIA इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पलवल के गांव घीगड़ाका निवासी नाजिर अपने दोस्त के साथ मिलकर भारतीय करंसी 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट छापने, बनाने व चलाने का धंधा करते है। देर शाम नाजिर अड़बर गांव समीप हथीन मोड़ पर नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहा है।