पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, यहां हालात पहले से ही खराब चल रहे थे, बाढ़ के बाद हालात बदतर हो गए हैं, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8 साल के निचले स्तर पर है और महज 5.6 बीलियन डॉलर ही रह गए हैं ये रकम पाकिस्तान के कुल एक महीने के आयात के पेमेंट के लिए है इसके अलावा पाकिस्तान ने सऊदी अरब से लेकर चीन तक कई देशों से लोन भी ले रखा है, जिनके चुकाने का भी संकट उस पर बना हुआ है, बता दें कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया निचले स्तर पर चला गया है। पाकिस्तान के ऊपर कर्ज का बोझ GDP का 78% हो गया है।
pakistan economic crisis, shehbaz sharif, pakistan news, world news, world news in hindi, shehbaz sharif news, World News In Hindi, International News,पाकिस्तान आर्थिक संकट, शहबाज शरीफ, पाकिस्तान न्यूज, inflation in Pakistan, treasury, pakistan treasury, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़, pakistan flour crisis,
#PakistanEconomicCrisis #ShehbazSharif #InternationalNews