Lachit Borphukan इतिहास के पन्नों में दर्ज उस महायोद्धा का नाम है, जिनके प्रचंड वेग और रण भूमि में अदम्य साहस से मुग़ल सल्तनत की सेना भी कांप उठी थी। कहा जाता है कि कि इन्हीं की तरह इनके जांबाज़ लड़ाके Mughal सेना पर राक्षस बन कर टूट पड़ी थी। इनका साहस ऐसा था कि मुलग सेना थर्रा उठी थी और फिर इन्हें एक नई पहचान मिली। Lachit Borphukan को Northeast का Shivaji भी कहा जाता है। ये 17वीं सदी के वो महान सेनानायक थे, जिनका ताल्लुक असम राजशाही के अहोम वंश से था। ये उस राजघराने के ऐसे सेनापति थे, जिनकी कुशल रणनीतियों के चर्चे दूर-दूर तक थे। सन् 1671 में लड़े गए सराईघाट के युद्ध में उन्होंने ये साबित भी कर दिखाया था।
#LachitBorphukan #ShivajiOfNortheast #AhomGeneral #AhomGeneralLachitBorphukan #TheBattleOfSaraighat #HistoryOfLachitBorphukan #BattleOfSaraighat #LachitBorphukanStory #LachitBorphukanKiKahani #StoryOfLachitBorphukan #Mughals #Shoorveer #LachitBorphukanDetails #Borphukan #oneindiaplus