केंद्र सरकार (central government) कट्टरवाद (Fundamentalism) की विचारधारा को लेकर गंभीर है। केंद्र की ओर से राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि जेल में कट्टरवाद (fundamentalism in prison) की विचारधारा फैलाने वाले कैदियों को अलग रखा जाए, ताकि अन्य कैदियों पर इसका प्रभाव न पड़े। इसके साथ ही नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले कैदियों को अलग बैरक में रखा जाए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्र सरकार की चिट्ठी, केंद्र सरकार की राज्यों को चिट्ठी, Union Home Ministry, Central Government, Central Government, letter to the states, Union Home Ministry letter to states Government, indian prison, state prison, prison news, prisoners with fundamentalist ideology, fundamentalist ideology prisoners , one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज
#UnionHomeMinistry #StatesGovernment #Prisoners