Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन नये नये खेल होते दिखते है। जब से शिवसेना उध्दव और शिंदे गुट में बटी है तब से सियासी ढांचा ऐसा चरमराया है कि आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति एक बेहद इंटरेस्टिंग मोड़ पर खड़ी है।