देश में मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर हमेशा से ही राजनीति होती रही है। लेकिन स्कूल में बच्चों को मिल रहे इस मिड डे मील की गुणवत्ता को हमेशा से ही सरकार ने अनदेखा किया है और लापरवाही दिखाई है। ऐसे ही मिड डे मील को लेकर लापरवाही के तीन मामले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सामने आये है। मालदा जिले में एक बार नहीं बल्कि तीन बार खाने में सांप चूहा और छिपकली मिले हैं चलिए बताते है आपको क्या है पूरी खबर। पश्चिम बंगाल के मालदा के एक स्कूल में मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने की खबर सामने आयी है। मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया के मुताबिक मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
#MamataBanerjee #WestBengal #MidDayMeal #Malda #MidDay #Meal #Snake #Dead #Rat #Lizard #School #Lunch #FoodSafety #HWNews