केरल के कोझिकोड़ (Kerala's Kozhikode) में सरकारी पोल्ट्री फॉर्म में 1800 मुर्गियों की मौत (1800 birds died) हो गई है। मुर्गियों की मौत की वजह है बर्ड फ्लू (Bird Flu) जिसकी दस्तक से पूरे राज्य में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार (Kerala Government) भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है। पशुपालन मंत्री चिंचू रानी (Chinchu Rani) ने इस बाबत इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की शुरुआती जांच में भी बर्ड फ्लू फैलने की बात सामने आई है। इसकी सही जांच के लिए नमूनों को एमपी (Madhya Pradesh) की लैब में भेजा गया है।
Bird Flu, Kerala, Bird Flu in Kerala, 1800 Birds Died, Kerala Government, Kozhikode, H5N1 Virus, H5N1 वायरस, Poultry Farm, Bird Flu Outbreak, Bird Flu Infection, thiruvananthapuram, बर्ड फ्लू, केरल में बर्ड फ्लू, कोझिकोड़, केरल सरकार, बर्ड फ्लू का कहर, बर्ड फ्लू की दस्तक, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज
#BirdFlu
#BirdFluinkerala
#Kozhikode