Lohri 2023: लोहड़ी पर क्या खाएं क्या नहीं | Lohri Mein Kya Khaye Kya Nahi | *Boldsky

Boldsky 2023-01-13

Views 8

लोहड़ी का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. इसे खासकर पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लोग धूमधाम से मनाते हैं. इस मौके पर तरह- तरह के पारंपरिक पकवान बनते हैं. लोहड़ी के दिन लोग अपने घरों के सामने अग्नि जलाते हैं। लोहड़ी के त्योहार को यादगार बनाने और इसमें मिठास घोलने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लोहड़ी में गुड़ और मूंगफली की चिक्की, मकई का लावा , तिल और गजक जैसे कई पकवान बनाए, चढ़ाएं और लोगों में बांटे जाते हैं। आपको बता दें कि लोहड़ी का पर्व सिखों और पंजाबियों के प्रमुख त्योहार में से एक है. असल में लोहड़ी के पर्व को मुख्य रूप से नई फसल आने की खुशी में मनाया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन क्या खाएं और क्या नहीं खाएं.

Various types of dishes are made to make the festival of Lohri memorable and add sweetness to it. In Lohri, many dishes like jaggery and peanut chikki, popcorn, sesame and gajak are prepared, offered and distributed among the people. Let us tell you that the festival of Lohri is one of the major festivals of Sikhs and Punjabis. Actually, the festival of Lohri is mainly celebrated in the joy of the coming of new crop. So let us tell you what to eat and what not to eat on this day

#Lohri2023 #Lohripuja

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS