करणी सेना के आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहने वाले आरोपी आकेंद्र राणा को शुक्रवार को हरियाणा से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है... करणी सेना परिवार ने ओकेंद्र की गिरफ्तारी से खुद को अलग कर लिया है... संगठन ने कहा कि वो करणी सेना परिवार का पदाधिकारी भी नहीं है और न ही उसे हमने बुलाया था...