दिल्ली में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से राेकने के मुद्दे पर सियासत हो रही है। शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के LG वीके सक्सेना से मिलने कानून का किताब लेकर पहुंचे। LG से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मिलकर काम करना चाहते हैं।
#LGSaxena #kejriwalvsLGsaxena #arvindkejriwal #amarujalanews