क्या आपने कभी पानी में तैरता हुआ फाइव स्टार होटल देखा है.. ? जहां आपको राजशाही ठाठ के साथ सैलून और स्पा की सुविधा भी मिले.. वो भी पानी में तैरते- तैरते... अब आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं ये कैसी बातें कर रही हूं...लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये सब संभव है बनारस में..जी हां..अगर आप भारत में ही क्रूज का मज़ा उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे लंबा और लग्जरी रिवर क्रूज शुरू हो चुका है।
#gangavilascruise #varanasinews #LuxuryRiverCruise