जो वीडियो आप देख पा रहे होंगे वो हादसे से पहले का एक वीडियो है...जो कि एक फेसबुक लाइव वीडियो है...ये फेसबुक लाइव गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त कर रहा था...सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे..पहले वह विमान के अंदर और बाहर का सीन दिखाते हैं। इस दौरान विमान में सभी यात्री खुश नजर आ रहे हैं। कुछ सेंकेड बाद विमान हवा में गोते खाने लगती है। अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है। इस दौरान चीखपुकार की आवाज भी आती है
#nepal #nepalplanecrash #amarujalanews