राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सब कुछ ठीक नहीं दिखाई देता है। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान ऐसा लगा था कि राहुल की मध्यस्थता के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच सबकुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन इन समीकरणों पर एक बार फिर संशय देखने को मिला है। क्योंकि सचिन पायलट ने आज नागौर (Nagaur) से अपना चुनावी बिगुल (Rajasthan Election) फूंक दिया है और पहले ही दिन मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के अलावा अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसके क्या मायने हैं आप देखिए।
Rajasthan Congress, Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra, Sachin Pilot, Ashok Gehlot, Nagaur, Rajasthan Election, Narendra Modi Government, RPSC Paper Leak Case, Ashok Gehlot Govt, War Between Sachin Pilot And Ashok gehlot,Inside Story, Kisan Rally, राजस्थान कांग्रेस, राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, नागौर, राजस्थान चुनाव, नरेंद्र मोदी, अशोक गहलोत सरकार, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज
#RajasthanCongress #SachinPilotAshokGehlot #Nagaur