PM Narendra Modi roadshow Live: दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी हिस्सा लिया। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) और 2024 लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) को देखते हुए ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान करने और उन्हें मजबूत करने का आह्वान किया। इसके बाद जेपी नड्डा (jp nadda) ने बताया कि 72,000 बूथों की पहचान की गई है और पार्टी के कार्यकर्ता 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए 2023 बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस साल नौ राज्यों में चुनाव लड़ना और जीतना है। इससे पहले पीएम मोदी ने मेगा रोड शो (PM Narendra Modi Delhi roadshow) किया। पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग से शुरू होकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर खत्म हुआ। इसके बाद BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई।
PM Narendra Modi roadshow, PM Modi roadshow delhi, BJP National Executive Meeting, PM Narendra Modi, Amit Shah, Assembly Election 2023, Lok sabha election 2024, jp nadda, Kanhaiya Kumar, Bharat Jodo Yatra, rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Na Nayaki Karnataka, arvind kejriwa, delhi assembly winter season, Uttarakhand Joshimath Sinking, Joshimath crisis, weather update cold, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#PMModiroadshow #BJPMeeting #KanhaiyaKumar