अजमेर. हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वां उर्स 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा। भीलवाड़ा का गौरी परिवार सोमवार को झंडा लेकर अजमेर पहुंचा। परिवार 79वीं बार दरगाह स्थित 75 फीट ऊंचे बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेगा। परंपरा के अनुसार अस